पापा या मम्मी? बताइए किसके जैसी लगती हैं 'बाहुबली' एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, देखें तस्वीरें
ABP Live | 23 Mar 2022 07:27 PM (IST)
1
आपने तमन्ना भाटिया की ढेर सारी फोटोज़ देखीं होंगी, ज़ाहिर है एक्ट्रेस कि ढेर तमामा फिल्में भी देखी होंगी.
2
तमन्ना की खूबसूरती से तो आप वाकिफ हैं चलिए आज हम आपको मिलवाते हैं तमन्ना के मम्मी-पापा से फोटो देखिए और बताइए एक्ट्रेस किस के जैसी लगती हैं.
3
तमन्ना अक्सर अपनी मां और पापा के साथ खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
4
इन फोटोज़ से समझ आ रहा है कि एक्ट्रेस अपने पैरेंट्स के कितनी करीब हैं.
5
किसी फोटो में तमन्ना मां से लाड़ करवाती दिख रही हैं तो किसी फोटो में पापा से बातें.
6
तमन्ना की इस थ्रोबेक फोटो में एक्ट्रेस अपनी मां की कार्बन कॉपी लग रही हैं.