Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शहीद दिवस पर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें
ABP Live | 23 Mar 2022 04:22 PM (IST)
1
शहीद दिवस के मौके पर दिल्ली विधानसभा में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया था.
2
इस दौरान दिल्ली के उपमुख्यमंत्री देश के तीनों वीर सपूतों को श्रद्धांजली देने पहुंचे थे.
3
मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा में स्थापित की गई शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
4
इस दौरान उन्होंने कहा कि अपने बलिदान से देश में इंकलाब लाने वाले आज़ादी के दीवानों के ये देश नमन करता हैं.
5
वहीं शहीदी दिवस के मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपन आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपनी पोस्ट में लिखा, “ देश के स्वतंत्रता आंदोलन के अमर प्रतीक शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर मैं उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं. देश के इन वीरों के अमर बलिदान का हर देशवासी सदा ऋणी रहेगा.”