Celebs Without Godfather: Ayushmann से लेकर Kartik Aaryan तक, इन यंग स्टार्स ने बिना गॉडफादर के बॉलीवुड में चढ़ी सक्सेस की सीढ़ी
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) से लेकर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बिना गॉडफादर के सिनेमा जगत में सक्सेस की सीढ़ी चढ़ी है.
मल्टी टेलेंटेड स्टार आयुष्मान खुराना ने एक रियलिटी शो से ग्लैमर की दुनिया में कदम रखा था. रोडिज करने के बाद आयुष्मान सिनेमा जगत में आए. फिल्म विक्की डोनर, बधाई हो, बाला जैसी हिट फिल्में देकर आयुष्मान खुराना ने सिनेमा जगत में अपनी पहचान बनाई.
राजकुमार राव ने दिल्ली में पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, फिल्म लव,सेक्स और धोखा से शुरुआत करने के बाद राजकुमार ने कई फिल्मों में काम किया.
प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड डेब्यू करने वाले कार्तिक आर्यन का मध्य प्रदेश में जन्म हुआ था. एक्टर ने प्यार का पंचनामा के बाद लुका-छुपी, पति-पत्नी और वो जैसी फिल्मों में काम किया.
बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में धमाल मचाने को तैयार अली फैजल ने थ्री इडियट्स से सिनेमा जगत में कदम रखा था. अली फैजल ने कम समय में काफी मेहनत से इंडस्ट्री में अपने पैर जमाए हैं.
एक्टर आदर्श गौरव हिंदी सिनेमा जगत के उभरते सितारे हैं. फिल्म रूख से आदर्श को पहचान मिली. आदर्श ने मॉम, व्हाइट टाइगर जैसी फिल्मों में काम किया है.
सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म गली बॉय से ब़ॉलीवुड डेब्यू किया. बंटी और बबली 2 के बाद सिद्धांत दीपिका पादुकोण के साथ गहराईयां में नजर आएंगे.
यश ने अपनी पॉपुलैरिटी से सभी को हैरान करके रख दिया है. यश ने फिल्म 'मोगीना मनसु' से साल 2008 में एक्टिंग इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद कई फिल्मों में काम करके यश ने केजीएफ: चैप्टर में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को हिला कर रख दिया था.
प्रियंका चोपड़ा एक डॉक्टर फैमिली बैकग्राउंड से आती हैं. प्रियंका ने मिस वर्ल्ड बनने के बाद सिनेमा जगत में कदम रखा, एक्ट्रेस ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में अपने नाम के परचम लहराए हैं.