Tejashwi Yadav Rachel Photo: बिहार के ‘एफिल टावर’ पर पत्नी संग पहुंचे तेजस्वी, खाने-पीने के बाद कराया फोटो शूट, देखें तस्वीरें
तेजस्वी यादव शादी के बाद एक बार फिर वे अपनी पत्नी रेचल के साथ मंगलवार को एक रेस्टोरेंट में दिखे. पटना की सबसे बड़ी बिल्डिंग बिस्कोमान टावर में पहुंचकर उन्होंने यहां खाना खाया.
तेजस्वी यादव और रेचल की ये तस्वीरें अब खूब वायरल हो रही है. इस चर्चित जोड़ी की तस्वीर पर हर कोई अपना प्यार बरसा रहा है.
रेचल ने हरे और लाल रंग में ड्रेस पहना है जो उनपर काफी प्यारा लग रहा है. रेचल की जितनी तस्वीरें आ रही हैं वो ज्यादा सूट में ही अभी दिखेंगी. हालांकि कई फोटो उनकी साड़ी में भी है.
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास में गोलगप्पे और चाटवाले को राबड़ी आवास में बुला लिया था. तेजस्वी यादव चाट के शौकीन हैं. नई नवेली दुल्हन के साथ कई लोगों ने राबड़ी आवास में उस दिन चाट खाई थी.
इधर लगातार ऐसी तस्वीरें आने के बाद ऐसी चर्चा होने लगी थी कि वो अपनी पत्नी रेचल के लिए परफेक्ट पति बनने की राह पर चल रहे हैं. उस समय भी एबीपी ने कई तस्वीरों और खबरों को दिखाया था.
अभी हाल ही में क्रिसमस के पहले तेजस्वी अपनी पत्नी को लेकर दिल्ली गए थे. वहां क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद फिर पटना लौट आए.
इधर, मंगलवार को खाना खाने के बाद तेजस्वी और रेचल ने फोटो शूट भी कराया. तस्वीर का लोकेशन देखकर यह जरा सा भी पता नहीं चलेगा कि ये तस्वीर पटना की है.
बिस्कोमान के अध्यक्ष और आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार भी साथ दिखे. उन्होंने फेसबुक पर तस्वीरें शेयर कर लिखा- “मित्रों यह देखकर बताइए तो जानें कि ये बहुचर्चित नवविवाहिता जोड़े की फोटो कहां की हो सकती है.”
बिस्कोमान के इस मूविंग रेस्टोरेंट में बैठने पर पटना का पूरा नजारा देख सकते हैं. यहां से सीधे गांधी मैदान का पूरा व्यू आपको देखने के लिए मिल जाएगा.
एक बार फिर तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रेचल उर्फ राज श्री की तस्वीर वायरल हो रही है.