Aryan Khan Drug Case: NCB की टीम पहुंची Shahrukh Khan के घर 'मन्नत', जानिए फिर क्या हुआ?
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के घर मन्नत हाल ही में एनसीबी की टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि एनसीबी कागजी कार्यवाही के लिए वहां पहुंची.
रिपोर्ट के अनुसार मन्नत में अभी शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान हैं. इससे पहले एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर पहुंची थी.
एनसीबी के आने से पहले आज शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान से मिलने मुंबई के आर्थर रोड़ जेल पहुंचे थे. इससे पहले शाहरुख खान ने वीडियो कॉल पर बेटे से बात की थी.
शाहरुख खान के बेटे की जमानत याचिका को NDPS कोर्ट ने 20 अक्टूबर को खारिज कर दिया. अब आर्यन के वकील ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
मुंबई ड्रग्स केस मामले में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई 26 अक्टूबर तक के लिए टाल दी गई है. तब तक आर्यन को जेल में ही रहना पड़ेगा.
मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था.
एनसीबी ने 5 दिनों तक आर्यन खान को अपनी कस्टडी में रखने के बाद आर्थर रोड़ जेल भेज दिया था. तब से लेकर अभी तक आर्यन जेल में ही हैं.