Aryan Khan Case: राजकुमार की तरह लग्जरी लाइफ जीते थे Aryan Khan, जेल में हो गया है ऐसा हाल
ड्रग्स केस में फंसे अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. देश के सबसे बड़े वकीलों की तमाम दलीले उन्हें बचाने में नाकामयाब हो रही हैं. जिसके बाद उनके वकीलो ने मुंबई हाईकोर्ट का रुख किया है. आर्यन खान इन दिनों आर्थर जेल में बंद हैं. कभी राजकुमारों की तरह लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाले आर्यन खान का जेल में बुरा हाल हो गया है.
लग्जरी लाइफस्टाइल और महंगे कपड़ों के शौकीन आर्यन खान अब जेल की चार दीवारी के बीच अपने दिन काट रहे हैं. अब वो आजाद परिंदे की तरह नहीं बल्कि खुला आसमान भी अदालत के चक्कर काटते हुए ही देख पाते हैं.
मुंबई के सबसे महंगे घरों में एक 'मन्नत' में रहने वाले आर्यन को जेल के नियम कायदो में बंध गए हैं. जेल की चारदीवारी में उनका खाना-पीना तक दूभर हो गया है.
आर्यन खान के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिनमें ऑडी से लेकर फरारी जैसी कारें हैं, जिनमें वो हवा से बातें किया करते थे. लेकिन अब वो सरकारी मेहमान बने हुए हैं और एनसीबी की गाड़ियों में ही कई लोगों के बीच घिरे नजर आते हैं.
आर्यन खान सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन उन्होंने पार्टी और घूमने फिरने का बहुत शौक हैं. लेकिन जेल के भीतर उनकी हालत ऐसी है कि उन्हें सिर्फ साढ़े चार हजार रुपये में ही काम चलाना पड़ा रहा है. जिससे वो जेल की कैंटीन से मनचाहा खाना खरीद सकते हैं.