अनुष्का शर्मा से लेकर दीपिका तक, इन अभिनेत्रियों ने करवाई प्लास्टिक सर्जरी, एक एक्ट्रेस की तो शक्ल पहले से ज्यादा बिगड़ गई, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड में बने रहने के लिए एक्ट्रेसेज को अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए काफी काम करने पड़ता है. अपने फिगर, लिप, ब्रेस्ट और जॉ लाइन को बेहतर दिखाने के लिए एक्ट्रेसेज अपनी प्लास्टिक सर्जरी करवाती हैं. सर्जरी के बाद कई लोगों की कई एक्ट्रेसेज का चेहरा खराब हो गया और वो इंडस्ट्री से दूर हो गई जबकि कुछ का बेहतर हो गया और वह इंडस्ट्री में आजतक बनी हुईं हैं. यहां हम आपको प्लास्टिकर सर्जरी करवा चुकी एक्ट्रेसेज और उन्होंने इस पर क्या कहा, उसके बारे में बताने जा रहे हैं.
सबसे पहले बॉलीवुड में नंबर एक मौजूद एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की बात करते हैं. दीपिका पादुकोण जब बॉलीवुड में आई थीं, तब वैसे नहीं दिखती थीं, जैसे आज दिखती हैं. दीपिका ने स्किन लाइटनिंग सर्जरी करवाई थी. उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्हें सबसे खराब सलाह दी गई थी वह प्लास्टिक सर्जरी करवा लें.
फिल्म बॉम्बे वेलवेट की रिलीज के समय अनुष्का शर्मा के लिप्स की खबू चर्चा हुई. 2014 में अनुष्का जब करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में पहुंचीं उसके बाद इसे लेकर कई तरह की खबरें बनीं. इसके बाद अनुष्का शर्मा ने कहा था कि उन्होंने फिल्म के लिए टेम्प्ररी लिप इनहैंसिंग टूल और मेकअप टेक्नीक का इस्तेमाल किया था. हालांकि बाद में अनुष्का शर्मा ने Vogue के दिए एक इंटरव्यू में ये स्वीकार किया कि उन्होंने 'lip job' कराया है. अनुष्का ने वोग से कहा था, ''मैंने कुछ नहीं छिपाया है. जब मैंने अपने लिप जॉब के बारे में बात की तो लोगों ने मुझे साहसी बताया. लेकिन मैंने जो भी किया अपनी फिल्म Bombay Velvet के कैरेक्टर के लिए किया था.''
करीना कपूर खान ने अपने मसल्स को मजबूत बनाने और रिंकल्स हटाने के लिए बोटॉक्स का इंजेक्शन लिया. बाद में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया.
एक्ट्रेस आयशा टाकिया की प्लास्टिक सर्जरी गलत होने के बाद उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया था. उन्होंने अपने होंठों की सर्जरी करवाई थी और बोटॉक्स के इंजेक्शन लिए थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने कोई गलत नहीं किया था फिर भी उन्हें ट्रोल किया. सर्जरी के बाद से उनके होंठों में सूजन, गाल फूल गए थे और आंखें बड़ी हो गई थीं.
एक्ट्रेस कोएना मित्रा ने नाक की सर्जरी करवाई थी लेकिन उनका ट्रीटमेंट ठीक से नहीं हो पाया और उनकी हड्डियां सूजने लगी. डॉक्टर्स ने भी हाथ खड़े कर दिए थे. उन्होंने कहा एक इंटरव्यू में अपनी भयानक नाक की सर्जरी के अनुभव को शेयर किया.