Tripti Dimri Photos: इस खूबसूरत एक्ट्रेस के आगे दिल हार बैठे अनुष्का शर्मा के भाई Karnesh Sharma, सेट पर हुई थी मुलाकात, देखें तस्वीरें
ग्लैमर की गलियारे में इन दिनों अनुष्का शर्मा के भाई की अफेयर की खूब चर्चा है. करणेश इन दिनों बुलबुल सीरिज में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को डेट कर रहे हैं. इन दिनों खबरों में भी ये जोडी़ चर्चा में है. यहां देखिए तृप्ति डिमरी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें
तृप्ति डिमरी को अनुष्का शर्मा भी काफी पसंद करती हैं. कुछ समय पहले अनुष्का ने तृप्ति और करणेश की फोटो शेयर कर लिखा था- Major Missing. इससे जाहिर होता है कि तृप्ति के साथ उनकी अच्छी बॉन्डिंग है.
तृप्ति डिमरी से करणेश की मुलाकात वेब सीरिज बुलबुल के सेट पर हुई थी. इस सीरिज में तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में हैं और इसे अनुष्का शर्मा-करणेश ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
इस सीरिज में तृप्ति डिमरी के काम को काफी पसंद किया गया. इसी दौरान करणेश और तृप्ति एक दूसरे के करीब आए.
तृप्ति देहरादून की रहने वाली हैं और अब मुंबई में सेटल हो चुकी हैं. तृप्ति डिमरी ने साल 2017 में फिल्म पोस्टर बॉयज से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
उन्होंने साल 2018 में इम्तियाज अली की 'लैला मजनू' में शानदार काम किया. उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा और इसके बाद से उनका फैन बेस बढ़ने लगा.
तृप्ति ने इसी साल Dharma Cornerstone Agency ज्वाइन किया है. ऐसी खबरें हैं कि वो जल्द ही इशान खट्टर के साथ फिल्म में नज़र आएँगी.
तृप्ति इसके अलाबा रणबीर कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'एनिमल' में नजर आएंगी.
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन की फिल्म Qala से इरफान खान के बेटे बाबिल एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहे हैं. इस फिल्म में भी तृप्ति नज़र आएंगी.
तृप्ति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और इन दिनों वो काम की वजह से नहीं बल्कि अपनी लव लाइफ के कारण चर्चा में हैं.
(PHOTOS CREDIT- TRIPTI DIMRI/INSTAGRAM)