कोरोना में मसीहा बने Sonu Sood के घर की Inside तस्वीरें देखें, चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट में परिवार के साथ रहते हैं एक्टर, वास्तुशास्त्र के हिसाब से डिजाइन है घर
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोनाकाल में जरूरतमंदो के मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू सूद जमीनी स्तर पर हर किसी की मदद कर रहे हैं. ऐसे में अब लोग सोनू सूद की पर्सनल लाइफ में बेहद दिलचस्पी ले रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए सोनू सूद के घर के अंदर की वो तस्वीरे लेकर आए हैं जहां ये एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं.
अभिनेता के अपार्टमेंट के अंदरूनी हिस्से को वास्तुशास्त्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है. साथ ही घर में उनके परिवार के सदस्यों की पसंद-नापसंद का भी बेहद ध्यान रखा गया है. लिविंग रूम में एक अलग मनोरंजन क्षेत्र है, जिसमें सोफे और लाल रंग की दीवारें हैं.
अभिनेता के अपार्टमेंट के अंदरूनी हिस्से को वास्तुशास्त्र के हिसाब से डिजाइन किया गया है. साथ ही घर में उनके परिवार के सदस्यों की पसंद-नापसंद का भी बेहद ध्यान रखा गया है. लिविंग रूम में एक अलग मनोरंजन क्षेत्र है, जिसमें सोफे और लाल रंग की दीवारें हैं.
अपने करियर के शुरुआती वक्त में ही सोनू सूद ने इस अपार्टमेंट को खरीद लिया था. वह लंबे वक्त से इसी घर में रह रहे हैं. अभिनेता केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि दक्षिणी सिनेमा में भी एक बहुत बड़ा नाम हैं.
सूद का घर यमुना नगर (लोखंडवाला), अंधेरी पश्चिम में स्थित है. यह जगह फिल्म बिरादरी के लिए एक केंद्र है. सूद कहते हैं कि मैं कई सालों से अंधेरी में रह रहा हूं, इससे पहले भी मेरा करियर अच्छा चल रहा था और मुझे यह जगह बहुत पसंद है. मेरे सभी दोस्त करीब हैं. मेरा जिम, मेरे बच्चों के स्कूल, अच्छे रेस्तरां, विभिन्न शॉपिंग मॉल और मल्टीप्लेक्स सभी आसपास के क्षेत्र में हैं.
लेकिन आज हम आपको अभिनेता के घर की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जो सच में शानदार है. अभिनेता मुंबई के एक शानदार 2600 स्क्वायर फीट के चार बेडरूम वाले अपार्टमेंट में रहते हैं.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने देश में लगे लॉकडाउन के बाद से जिस तरह से सोशल मीडिया और अलग-अलग माध्यम से लोगों की मदद की है, सच में वो तारीफ के काबिल है. अभिनेता अब भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद करते रहते हैं. अभिनेता ने फैंस के दिलों में अपनी अलग पहचान कायम की है.
सोनू सूद का कहना है कि एक होटल आलीशान हो सकता है, एक घर के मुकाबले अधिक आरामदायक और शांत कुछ भी नहीं है. यह मेरा निजी स्वर्ग है. मेरे माता-पिता यहां मेरे साथ रहे और मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं. हालांकि मैंने इस के बाद दो और फ्लैट खरीदे हैं, मुझे यहां रहना पसंद है.