Anushka Sharma और Virat Kohli को खूब पसंद है घूमना, सुर्खियों में छाई रहती हैं दोनों की फोटोज
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली सबसे प्यारे भारतीय सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं. ये बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय क्रिकेटर की जोड़ी हमेशा सुर्खियों में बनी है. यह जोड़ी हर कठिनाई का सामना साथ में मजबूत होकर करती है. कई सालों तक एक-दूसरे के साथ रिश्ते में रहने के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे.
फिर उसके बाद उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची वामिका कोहली को जन्म दिया. भले ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने काम के क्षेत्र में व्यस्त रहते हों लेकिन वो हमेशा अपने परिवार के साथ बात करना और एक-दूसरे के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. उन्हें अक्सर साथ में समय बिताने के लिए खूबसूरत जगहों पर जाते हुए देखा गया है.
ये कुछ फोटोज साबित करती हैं कि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक साथ छुट्टियों पर जाना पसंद करते हैं. इन फोटोज में दोनों ठंड के मौसम का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली एक पहाड़ की चोटी पर बर्फ के बीच दिखाई दे रहे है. दोनों इस फोटो में कैमरे को पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं
अनुष्का और विराट दोनों को छुट्टियां मनाने के लिए भूटान जाना भी पसंद है. उनका मानना है कि भूटान से सुंदर और कुछ भी नहीं है.
दोनों का एब इस तस्वीर को देखिए. दोनों की यह फोटो देश से बाहर किसी पार्क में पिकनिक के दौरान की है. दोनों इसमें बेहद खूबसूरत लग रह हैं.