Allu Arjun Vanity Van: 7 करोड़ की लग्जुरियस वैनिटी वैन के मालिक हैं अल्लू अर्जुन, अंदर से दिखती है मॉर्डन महल जैसी
आज हम आपको अल्लू अर्जुन की वैनिटी वैन के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसकी अंदर से तस्वीरें देखकर और इसकी कीमत जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. (फोटो - सोशल मीडिया)
अल्लू अर्जुन ने 2019 में ये वैनिटी वैन खरीदी थी जिसका नाम उन्होंने Falcon रखा है. ये वैनिटी वैन बाहर से जितनी खूबसूरत दिखती है अंदर से भी उनती ही आलीशान है. जिसकी तस्वीरें देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. (फोटो - सोशल मीडिया)
सबसे पहले वैनिटी वैन के रंग की बात करते हैं वैनिटी वैन का कलर बाहर से ब्लैक है जो अल्लू अर्जुन का फेवरेट कलर है. अब चलिए आपको लेकर चलते हैं वैनिटी वैन के भीतर जो देखने में मॉर्डन महल से कम नहीं है. (फोटो - सोशल मीडिया)
वैनिटी वैन काफी स्पेशियस है जो इसका सबसे बड़ा फीचर है. इसके अलावा वैनिटी में हाई टेक एलईडी लाइट्स लगाई गई हैं ताकि रोशनी की बिल्कुल भी कमी न रहे. (फोटो - सोशल मीडिया)
मेकअप के लिए नॉर्मल चेयर की बजाय शानदार रेकलाइनर रखा गया है जिसमें ब्रेक के वक्त आराम भी फरमाया जा सकता है. साथ ही वैनिटी वैन में बैठने की भी काफी जगह है. जिसमें एक साथ काफी लोग बैठ सकते हैं. (फोटो - सोशल मीडिया)
वहीं लैविश बाथरूम के बारे में हम क्या कहें. इस वैनिटी वैन में बेहद ही शानदार, लग्जुरियस और म़ॉर्डन बाथरूम बनाया गया है. (फोटो - सोशल मीडिया)
लिए अब आपको इसकी कीमत के बारे में बता देते है जिसे जानकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वैनिटी वैन 3.5 करोड़ की कीमत की है लेकिन अपने मन मुताबिक डिजाइन करवाने के बाद इसकी कीमत 7 करोड़ तक पहुंच गई है. ये वैन 2019 में खरीदी गई थी और अब इसकी कीमत और भी बढ़ चुकी है. (फोटो - सोशल मीडिया)