Best TV On-Screen Couples: शरद मल्होत्रा-सुरभि चंदना से लेकर हिना खान-करण मेहरा तक... इन टीवी स्टार्स की ऑनस्क्रीन जोड़ी टूटने पर फैन्स को लगा था बड़ा झटका
बीते कई सालों में टीवी सीरियल्स का चलन इंडस्ट्री में काफी बढ़ चुका है. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बच्चे, बूढे, यंग सभी टीवी सीरियल्स को देखना पसंद करते हैं. इतना ही नहीं कई सीरियल्स के ऑनस्क्रीन कपल को फैन्स रियल समझने लगते हैं और उन्हें बार-बार साथ में देखना बंहद पसंद करते हैं,. आज हम आपको टीवी के कुछ ऐसे ही ऑनस्क्रीन कपल के बारे में बताने जाने रहे हैं, जो दर्शकों के बीच काफी पसंदीदा रहे और जिनकी जोड़ी टूटने पर दर्शकों को बड़ा झटका लगा.
ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल एक वक्त पर बेहद फेमस शो था, जिसमें बतौर लीड एक्ट्रेस हिना खान और करण मेहरा नज़र आए थे. शो में अक्षरा और नैतिक की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. लेकिन नए सीजन के आते ही और अक्षरा-नैतिक की जोड़ी की विदाई ने फैन्स के दिलों को तोड़ दिया.
एकता कपूर के फेमस सीरियल नागिन सीजन 5 में वीरांशु और बानी की लव कैमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई थी. नागिन 5 में वीरांशु का किरदार निभा रहे शरद मल्होत्रा और बतौर बानी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की जोड़ी के टूटने से दर्शकों को बड़ा लगा.
टीवी सीरियल कसौटी ज़िंदगी 2 में अनुराग और प्रेरणा का किरदार निभा रहे पार्थ समाथान और एरिका फर्नांडिस की ऑनस्क्रीन जोड़ी को भी दर्शक पसंद करने लगे थे. लेकिन शो से इनकी विदाई होने पर दर्शकों को काफी दुख हुआ
पवित्र रिश्ता टीवी सीरियल में शुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे की जोड़ी ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली थी. शो में बतौर लीड किरदार मानव और अर्चना की लव जोड़ी को घर-घर में पसंद किया जाने लगा था. लेकिन शो के खत्म होते ही उनके फैन्स को गहरा झटका लगा.
टीवी सीरियल ये रिश्ते हैं प्यार के में अबीर और मिष्ठी की रोमांटिक जोड़ी ने बहुत ही कम समय में दर्शकों को दिल जीत लिया था, शो में शाहिर शेख और रिया शर्मा की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई, लेकिन शो के ऑफ एयर होते है दर्शक मायूस हो गए.