69 की उम्र में भी हिट मशीन हैं अनिल कपूर, 4 दशक में 120 फिल्मों से जमाई धाक
अनिल कपूर बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'वो सात दिन'थी. यह फिल्म साल 1983 रिलीज हुई थी. फिल्म भले ही कुछ कमाल नहीं कर पाई थी. लेकिन इस फिल्म में उन्हें एक मुकाम मिल गया था. इसके बाद 'मिस्टर इंडिया', 'राम लखन', 'तेजाब' जैसी फिल्मों ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया.
अनिल कपूर ने अपने करियर में लगभग 120 से अधिक फिल्मों में काम किया है. इसमें बॉलीवुड के साथ-साथ कुछ हॉलीवुड और ओटीटी प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं. इन फिल्मों में उनकी एनर्जी, डांस और डायलॉग डिलीवरी आज भी दर्शकों को झकझोर देती है.
आज अनिल कपूर जहां हैं, वहां तक पहुंचने का सफर आसान नहीं था. उन्हें अपने करियर की शुरुआत में कई मुश्किलों और स्ट्रगल का सामना करना पड़ा. आपको जानकर हैरानी होगी कि भले ही वह एक नामी और खानदानी परिवार से आते थे, लेकिन उनका बचपन काफी तंग हाली और संघर्षों में गुजरा. इसी मेहनत और जज्बे ने उन्हें वह बुलंदी दिलाई जहां वे आज खड़े हैं.
अनिल कपूर बॉलीवुड के उन स्टार्स में से हैं, जिन्होंने चार दशकों से इंडस्ट्री में अपनी एनर्जी, चार्म और दमदार अभिनय से जगह बनाई है. उनके करियर की शुरुआत छोटे रोल्स से हुई, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी छाप छोड़ी.
इस दौरान उन्होंने ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’, ‘ताल’, ‘जुदाई’, ‘विरासत’, ‘लाड़ला’, ‘अंदाज’, ‘पुकार’, ‘नायक’, ‘परिंदा’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘स्लमडॉग करोड़पती. वैलकम’, ‘एनिमल’, ‘जुग जुग जिया’ और ‘फाइटर’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं.
अनिल कपूर की फिल्में सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर हिट ही नहीं हुईं बल्कि हर किरदार में उन्होंने अपनी एनर्जी और आत्मविश्वास दिखाया. उनके करियर का सबसे शानदार साल शायद 1989-1992 का रहा. जब ‘राम लखन’, ‘तेजाब’ और ‘बेटा’ जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड का सुपरस्टार बना दिया. इन फिल्मों ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि उन्हें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पहचान भी दिलाई.
आने वाले दिनों में अनिल कपूर को एकदम नए और अलग-अलग किरदारों में देखने को मिलेगा. उनके पास अभी बॉलीवुड की 5 मोस्ट अवेटेड फिल्में हैं. इनमें ‘अल्फा’, ‘धमाल 4’, ‘राजा’ और ‘सूबेदार’ शामिल हैं. इन फिल्मों में वह एक बार फिर से अपनी एनर्जी, चार्म और दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं.