Ananya Panday से Deepika Padukone तक, ये 5 एक्ट्रेस फ्लॉन्ट कर रही हैं अपने क्रोशिया Outfits
Deepika Padukone- जब बात हो स्टाइल की तो दीपिका पादुकोण का नाम लिस्ट में शामिल हो ही जाता है. उन्होंने एक ऑफ-शोल्डर क्रोशिया ड्रेस कैरी की थी जिसमें विंग स्लीव थी. मस्तानी ने इस आउटफिट को स्ट्रैपी सैंडल और मेसी बन के साथ और स्टाइलिश बनाया.
Nora Fatehi- डांसिंग क्वीन नोरा फतेही एक व्हाइट क्रोशिया ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस लुक को न्यूड हील्स और डिज़ाइनर बैग के साथ पूरा किया था.
Ananya Panday- एक्ट्रेस ने फैंस को दिखाया कि क्रोशिया ड्रेस सफेद के अलावा कलरफुल भी हो सकती है. अनन्या पांडे ने एक यैलो कलर की ड्रेस पहनी थी, जिसे उन्होंने गोल्ड इयररिंग्स और मैटेलिक स्टिलेटोस के साथ टीमअप किया था.
Sara Ali Khan- सारा ने एक क्रोशिया श्रग के साथ बिकिनी लुक को और शानदार बनाया. उन्होंने इस लुक को मालदीव में छुट्टियां बिताने के लिए चुना था.
Priyanka Chopra- कह सकते हैं कि ये पीसी के बेहतरीन लुक्स में से एक है. प्रियंका ने एक फ्लोरल लेसवर्क वाली शानदार क्रोशिया ड्रेस पहनी थी जिसे उन्होंने ग्रीन पंप्स के साथ स्टाइल किया था.