Saif Ali Khan फिल्म ओमकारा के सेट पर Kareena Kapoor को क्या कह कहकर बुलाते थे, जानिए
करीना कपूर और सैफ अली खान ने एजेंट विनोद और टशन जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि करीना और सैफ ने पहली बार ओमकारा में एक साथ काम किया था. इस दौरान उन्होंने सेट पर ज्यादा बातचीत नहीं की थी.
करीना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, ‘हम दोनों ओमकारा के सेट पर एक-दूसरे से ज्यादा बात नहीं करते थे और सिर्फ हम दोनों के बीच हाय-हैल्लो तक बात सीमित थी. उस समय हम दोनों अलग-अलग लोगों को डेट कर रहे थे.'
करीना ने आगे बताया कि, ‘सैफ एक अलग पीढ़ी से हैं. जब सैफ अली खान मेरी बड़ी बहन के साथ जोधपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. तो मैं सेट पर घूमने जाया करती थी. फिर उसके बाद मैं उनसे ओमकारा के सेट पर मिली. सेट पर हम बात नहीं करते थे. हमने शायद ही कभी बातचीत की होगी.'
करीना ने आगे बताया कि, ‘सैफ अली खान ओमकारा के सेट पर आकर हमेशा मुझे 'गुड मॉर्निंग मैडम' कहकर विश करते थे. वो मेरे साथ बहुत ही सम्मान से पेश आते थे. सैफ बहुत ही अच्छे इंसान है.'
करीना ने ये भी बताया कि, ‘सैफ थोड़े नटखट किस्म के इंसान हैं. उनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि कोई भी लड़की उन्हें पसंद करेगी.' करीना ने ये भी बताया कि इस रिश्ते में पहला कदम उन्होंने ही बढ़ाया था.