अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक, इन स्टार्स ने ठुकरा दिए थे करोड़ों के विज्ञापन के ऑफर
हाल ही में अक्षय कुमार एक तंबाकू ब्रांड का विज्ञापन करके चर्चाओं में आ गए थे. इस विज्ञापन के चलते अक्षय कुमार की खासी आलोचना हुई थी जिसके बाद उन्हें माफ़ी तक मांगना पड़ी थी. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो या तो विवादित विज्ञापन करके चर्चाओं में आ गए थे या फिर उन्होंने कुछ ख़ास ब्रांड्स के विज्ञापन करने से ही मना कर कर दिया था.
इस लिस्ट में पहला नाम बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आता है. अमिताभ बच्चन एक समय पेप्सी का विज्ञापन किया करते थे. हालांकि, कुछ समय बाद ही उन्हें लोगों की कड़ी आलोचना झेलना पड़ी थी. जिसके बाद अमिताभ ने इस ब्रांड का विज्ञापन करने से तौबा कर लिया था.
साल 2017 में रणबीर कपूर भी एक फेयरनेस ब्रांड का विज्ञापन ठुकरा चुके हैं. रणबीर को इस विज्ञापन के लिए 9 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे. हालांकि, एक्टर ने यह कहते हुए इस विज्ञापन को ठुकरा दिया था कि इससे फैन्स के बीच गलत मैसेज जाता है.
ख़बरों की मानें तो साल 2013 में इमरान हाशमी को भी एक लिकर ब्रांड ने विज्ञापन के लिए अप्रोच किया था. कहते हैं कि यह लिकर ब्रांड इमरान को 4 करोड़ रुपए ऑफर करने के लिए तैयार थी लेकिन इमरान नहीं चाहते थे कि उनकी ब्रांड इमेज को धक्का लगे इसलिए उन्होंने यह विज्ञापन ठुकरा दिया था.
इस क्रम में अगला नंबर आता है दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत का, इन्हें भी एक फेयरनेस ब्रांड ने 15 करोड़ रुपए अपने प्रोडक्ट का विज्ञापन करने के लिए ऑफर किए थे. हालांकि, सुशांत ने भी यह ऑफर ठुकरा दिया था.