करोड़ों की गाड़ियां और प्राइवेट जेट के मालिक हैं ये बॉलीवुड सितारे, कर चुके हैं ऑटो से लेकर लोकल ट्रेन में सफर
बॉलीवुड के जिक्र के साथ ही लोगों को याद आता है ग्लैमर और महंगा लाइफस्टाइल्स और यह सच भी है. फिल्मी सितारों के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां है, यहां तक की प्राइवेट जेट तक शामिल हैं. ऐसे में यह बात सुनकर किसी को भी हैरानी हो सकती है कि यह सितारे कभी लोकल ट्रेन और ऑटो रिक्शा तक में सफर कर चुके हैं. तो चलिए जानते हैं किन-किन सितारों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करते देखा गया है.
अमिताभ बच्चन की गिनती बॉलीवुड के सबसे करोड़पति लोगों में की जाती है. उन्होंने सौरभ निंबकर नाम के एक शख्स की मदद करने के मकसद से लोकल ट्रेन में आम जनता की तरह सफर किया है.
सलमान खान को साइकल चलाते हुए तो कई बार देखा गया है. इसके अलावा वह घर लौटते समय गाड़ी लेने की बजाए ऑटो की सवारी करना पसंद करते हैं.
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर के पास तो वैसे कई कार है, लेकिन वह भी कई बार मुंबई की लोकल में घुमते हुए नजर आए हैं.
रणबीर कपूर भी एक मूवी के प्रीमियर के लिए इम्तियाज अली के साथ ऑटो रिक्शा में ट्रैवल करते नजर आए थे.
दिशा एक बार नहीं कई बार ऑटो-रिक्शा में ट्रैवल करती नजर आ चुकी हैं. अब चाहे होटल से घर जाना हो या फिर फिल्म के सेट से, वो हमेशा रिक्शा में जाना पसंद करती हैं.