जिनके सिर हो इश्क की छांव, पांव के नीचे जन्नत होगी: वो जोड़ियां जिन्होंने अपने इश्क से बना दी मिसाल
निक जोनास-प्रियंका चोपड़ा: दो अलग-अलग कल्चर, दो अलग-अलग लोग. लेकिन प्यार किसी से कहीं भी हो सकता है. निक और प्रियंका की शादी को लेकर अक्सर कुछ न कुछ बातें होती रहीं लेकिन दोनों ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया. आज दोनों एक दूसरे के साथ काफी खुश हैं.
रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोणः रणवीर और दीपिका एक दूसरे के प्रति अपना प्यार जताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते. इनका प्यार इनकी आंखों में नजर आता है. यही इनके रिश्ते की सच्चाई है.
अनिल कपूर-सुनीता कपूर: इनकी भी लव मैरिज थी. अनिल को कभी नहीं लगा था कि सुनीता उनकी जिंदगी में आएंगी. लेकिन ये हुआ और जैसे ही सुनीता का नाम अनिल से जुड़ा. अनिल कपूर की किस्मत ही बदल गई. आज भी अनिल पत्नी सुनीता को अपने लिए लकी मानते हैं.
अजय देवगन-काजोलः फिल्मों में साथ काम करते-करते ये कब एक साथ आए इन्हें भी पता नहीं चला. आज दोनों एक प्यारा सा परिवार साथ बसा चुके हैं. दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं लेकिन फिर भी ये खुश हैं.
शाहरुख खान-गौरीः इनके बारे में क्या कहें. बचपन का प्यार जवानी तक जा पहुंचा. फिर दोनों ने एक होने की कसम खा ली. आज इतने सालों बाद भी ये दोनों एक साथ हैं और इंडस्ट्री ही नहीं इंडस्ट्री के बाहर भी इनके प्यार की मिसाल दी जाती है.
अमिताभ बच्चन-जया बच्चनः शादी से पहले ही दोनों एक दूसरे की प्यार की गिरफ्त में आ गए थे और फिर दोनों ने शादी जैसा अहम फैसला बिना करियर की फिक्र किए ही ले लिया. अक्सर जहां समय के साथ रिश्ते कमजोर हो जाते हैं. वहीं अमिताभ और जया हमेशा एक दूसरे की ढाल बने रहे.