सुपरहिट फिल्म में हेमा मालिनी को चाहते थे अमिताभ बच्चन, रेखा और परवीन बाबी को करवा दिया था बाहर
'सत्ता पे सत्ता', 'शहंशाह', 'कुली' और 'शराबी' जैसी फिल्मों से उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बनाया. उनकी की पर्सनैलिटी, डायलॉग डिलीवरी और ऑन‑स्क्रीन मौजूदगी ने उन्हें सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि पूरे भारतीय सिनेमा का आइकॉन बना दिया.
80 के दशक में उनका करियर लगातार ऊंचाइयों पर रहा. उनके करियर का यह वही सुनहरा पल था जब वो अपनी मर्जी से फिल्में चुनते और अपनी पसंदीदा अभिनेत्रियों संग काम करते. बॉलीवुड में उनकी इतनी चलती थी वह रातों रात किसी फिल्म की पूरी स्टारकास्ट ही बदल देते थे. कुछ ही नजारा फिल्म 'सत्ता पे सत्ता' की शूटिंग के वक्त देखा गया था.
'सत्ता पे सत्ता ' साल 1982 की सुपरहित फिल्म थी. इसे राज सिप्पी ने डायरेक्ट किया था. फिल्म का बजट करीब 1.5 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 6 करोड़ रुपये कमाए जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी सफलता मानी गई.
imdb की रिपोर्ट के अनुसार, जब राज सिप्पी ने इस फिल्म में रेखा और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट जोड़ी चाहते थे. लेकिन उन दिनों दोनों के बीच काफी अनबन चल रही थी.
अमिताभ ने रेखा के साथ काम करना बंद कर दिया था. इसके बाद राज सिप्पी ने अमिताभ के साथ परवीन बाबी को लाने का विचार किया. हालांकि अमिताभ परवीन के साथ भी फिल्म नहीं करना चाहते थे.
अमिताभ ने तब अपनी बात राज सिप्पी से कही और बताया कि वह फिल्म में हेमा मालिनी को चाहते हैं. जबकि उन दिनों हेमा मालिनी अन्य प्रोजेक्ट में बिजी चल रही थीं. वहीं वह धर्मेंद्र के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ एन्जॉय कर रही थी. लेकिन अमिताभ के कहने पर उन्होंने फिल्म करने का फैसला किया.
रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हेमा मालिनी प्रेग्नेंट थीं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने और फिल्म रिलीज के बीच हेमा मालिनी 2 नवंबर, 1981 को अपनी पहली संतान ईशा देओल को जन्म दिया था.