Pandit Shivkumar Sharma funeral: पंडित शिव कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे अमिताभ और जया बच्चन, भावुक हुईं एक्ट्रेस
भारतीय संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का 10 मई को निधन हो गया.आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. उससे पहले संतूर वादक की अंतिम यात्रा निकाली गई.
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन संतूर वादक पंडित शिव कुमार के अंतिम दर्शन करने पहुंचे.
पंडित शिव कुमार की अंतिमा यात्रा की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें बिग बी और जया बच्चन उनके परिवार से मिलते और सांत्वना देते दिख रहे हैं.
इस दौरान अमिताभ बच्चन और जया बच्चन थोड़े भावुक भी नज़र आए.
बता दें, पंडित शिवकुमार शर्मा 84 साल के थे. उनके निधन की खबर से उनके चाहने वालों को काफी झटका लगा है. लोगों का कहना है कि उनका जाना भारतीय शास्त्रीय संगीत के लिए एक बड़ी क्षति है.
खबरों की मानें तो पंडित शिव कुमार बीते कुछ महीनों से किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे और डायलसिस पर थे. 10 मई कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हो गया.