जिन सेलेब्स की इनकम का हिसाब लगाना है मुश्किल, उनकी पहली सैलरी जानकर रह जाएंगे हैरान
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो चुके हैं और इन 50 सालों में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो हर किसी के बस की बात नहीं होती. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज अमिताभ किसी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए 20 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब वो एक्टर नहीं थे तब मुंबई से मीलों दूर कलकत्ता में शिपिंग कंपनी में 500 रुपये महीना कमाते थे. (Source - Instagram)
शाहरुख खान- आज जिनकी फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. जो खुद फिल्मों में एक्टिंग के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं उनकी पहली सैलरी 50 रुपये थी. जी हां.. एक कॉन्सर्ट में प्रवेशक बनने के लिए उन्हें ये फीस मिली थी. (Source - Instagram)
आमिर खान (Aamir Khan)- बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने करियर की शुरुआत कयामत से कयामत तक फिल्म से की थी. जिसमें इनका साइनिंग अमाउंट था 11,000 रुपये यानी इनकी पहली सैलरी यही थी. हालांकि आमिर खान ने इस फिल्म से पहले यादों की बारात में बतौर चाइल्ड एक्टर काम किया था और उसके लिए उन्हें कितने पैसे मिले थे. इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. (Source - Instagram)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar)- साल में 4 -4 फिल्म कर करोड़ों कमाने वाले और करोड़ों में टैक्स भरने वाले अक्षय कुमार की पहली सैलरी सुनेंगे तो वाकई हैरानी होगी. अक्की फिल्मों में आने से पहले बैंगकॉक में शेफ थे, जहां उन्हें 1500 रुपये हर महीने मिलते थे. जो आज की कमाई के मुकाबले कुछ भी नहीं है. (Source - Instagram)
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)- कहो ना प्यार है फिल्म से रातों रात स्टार बन चुके ऋतिक रोशन भले ही आज करोड़ों कमा रहे हों लेकिन पहली सैलरी के तौर पर उन्हें केवल 100 रुपये मिले थे. उन्होंने जीतेंद्र के साथ फिल्म आशा में छोटा सा कैमियो किया था, जिसके लिए उन्हें ये फीस दी गई थी. (Source - Instagram)
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)- इनकी धूम तो बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में मची हुई है. प्रियंका इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो आज एक फिल्म के लिए 22 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. लेकिन इनकी पहली सैलरी थी केवल 5000 रुपये, जो इन्हें इनकी पहली फिल्म के लिए मिले थे. (Source - Instagram)