तांडव कंट्रोवर्सी के बीच Bhoot Police की शूटिंग खत्म कर मुंबई पहुंचे सैफ अली खान, घर के बाहर है भारी सुरक्षा
अभिनेता सैफ अली खान की सीरिज तांडव को लेकर कंट्रोवर्सी चल रही है. इसी बीच ये एक्टर जयपुर से अपनी फिल्म की शूटिंग खत्म कर मुंबई पहुंच गए हैं.
इस कंट्रोवर्सी की वजह से मुंबई में सैफ अली खान के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
(Photos- Manav Mangalani))
सैफ जयसलमेर में इन दिनों Bhoot Police की शूटिंग करने पहुंचे थे. शूटिंग खत्म करने के बाद अब मुंबई लौट चुके हैं.
फिलहाल सैफ मुंबई एयरपोर्ट पर बहुत ही गंभीर दिखे. अक्सर ही वो पैपराजी को देखकर मुस्कुराते हैं या फिर पोज देते हैं, लेकिन कल ऐसा नहीं हुआ.
मेकर्स ने कुछ सीन पर उठ रहे भारी विवाद के बाद माफी मांग ली है और कहा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था.
कल मुंबई एयरपोर्ट पर पैपरीजा ने सैफ अली खान को स्पॉट किया. इस दौरान सैफ ब्लू कुर्ता और पजामा में नज़र आए.
सैफ की ये सीरिजी अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है. इस पर देशभर में काफी बवाल मचा हुआ है.