अपनी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डिनर करने साथ में पहुंचे Aly Goni और Rahul Vaidya, कुछ इस अंदाज़ में दिखीं Jasmine Bhasin और Disha Parmar
दिशा परमार इस दौरान काफी हॉट लग रही थीं. उन्होंने इस रीयूनियन के लिए ब्लैक कलर की शॉर्ट कैरी की तो वहीं जैस्मिन जींस और टॉप में नज़र आई थीं.
खास बात थी कि इस दौरान वो अपनी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे थे. जहां अली गोनी जैस्मिन भसीन के साथ थे और वहीं राहुल वैद्य दिशा परमार के साथ डिनर करने पहुंचे थे.
चारों जब पैपराज़ी के समने आए तो उन्होंने खूब पोज़ भी दिए. और काफी खुश भी नज़र आ रहे थे. वहीं इनके लुक की बात करें तो अली गोनी और राहुल वैद्य कैजुअल लुक में नज़र आए तो वहीं जैस्मिन और दिशा का स्टाइल देखने लायक था.
आपको बता दें कि बिग बॉस के घर में आखिरी दिन तक अली और राहुल साथ रहे थे वो शो में दोस्त बने और इस दोस्ती को उन्होने शो के आखिरी दिन तक निभाया था. चूंकि जैस्मिन अली के काफी करीब थीं इसलिए राहुल उन्हें भी सपोर्ट करते रहे.
बिग बॉस(Bigg Boss) के घर में पक्के दोस्त बने अली गोनी(Aly Goni) और राहुल वैद्य(Rahul Vaidya) की दोस्ती घर से बाहर निकलने के बाद भी कायम है. आज इन्हें डिनर के लिए एक साथ रेस्ट्रोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया.
हालांकि अली और जैस्मिन कब शादी करेंगे इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हैं लेकिन दोनों एक दूसरे को कितना पसंद करते हैं ये किसी से छिपा भी नहीं है.
वहीं घर से बाहर आने के बाद भी इनकी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा है ये तस्वीरें इसका प्रूफ हैं. ख़बर ये भी है कि राहुल और दिशा इसी साल जून में शादी के बंधन में बंध सकते हैं.