जब Aishwarya के साथ अपनी बॉन्डिंग पर बोले थे Amitabh, 'हमारे लिए तो जैसे एक बेटी के जाने के बाद एक बेटी घर आ गई'
ख़ास बात देखिए कि ‘मोहब्बतें’ में भी अमिताभ ने ऐश्वर्या के पिता का रोल निभाया था जो बाहर से भले ही बेहद सख्त हो लेकिन अंदर ही अंदर वह अपनी बेटी से ज़बरदस्त प्यार करता है.
कुछ ऐसा ही हाल बिग बी का असल लाइफ में भी है. उन्हें ऐश्वर्या से कितना लगाव है यह उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था. अमिताभ ने कहा था कि, ‘हमारे लिए तो कुछ भी नहीं बदला, यह वैसा ही था कि एक बेटी (श्वेता बच्चन नंदा) गई और दूसरी आई (ऐश्वर्या राय बच्चन)’.
महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन एक दूसरे से बेहद स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करते हैं. अमिताभ के घर की बहू बनने से पहले ऐश्वर्या राय उनके साथ फिल्म ‘मोहब्बतें’ में नज़र आ चुकी हैं.
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने इमोशंस को ज़ाहिर करते हुए लिखा था, ‘अपनी छोटी बिटिया और बहु रानी को अस्पताल से मुक्ति मिलने पर मैं रोक ना पाया अपने आंसू. प्रभू तेरी कृपा अपार, अपरंपार’.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की बड़ी बेटी का नाम श्वेता बच्चन नंदा है और अक्सर अमिताभ उनके साथ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या के साथ ही अपनी पोती आराध्या से भी काफी अटैच्ड हैं. इसकी एक बानगी तब देखने को मिली थी जब पिछले साल ऐश्वर्या और आराध्या दोनों को कोरोना हो गया था. ऐश्वर्या और आराध्या के सकुशल अस्पताल से घर वापस आने पर अमिताभ की आंखों से आंसू बह निकले थे.