Alia Ranbir Wedding: जानिए कितना बड़ा है आलिया भट्ट का परिवार, इमरान हाशमी से भी है रिश्ता
आलिया भट्ट जल्द कपूर खानदान की बहू बनने जा रही हैं. महेश भट्ट और सोनी राजदान भी अपनी बेटी को विदा करने करने की तैयारी में लगे हैं. कपूर खानदान में कदम रखने के बाद आलिया के रिश्ते और परिवार सब बदल जाएंगे. उनके होने वाले ससुराल में कौन क्या करता है सह सभी जानते हैं. ऐसे में उनकी शादी से पहले मायके से जुड़े रिश्तों से आपको रूबरू कराते हैं..
मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट और सोनी राजदान के घर 15 मार्च 1993 को किलकारी गूंजी थी वो किलाकारी आलिया भट्ट की थी. जैसे ही आलिया ने जन्म लिया भट्ट परिवार खुशी से झूम उठा.
महेश भट्ट ने पहली शादी लॉरेन ब्राइट से की थी. शादी के बाद लॉरेन ने अपना नाम किरण भट्ट रख लिया था. किरण के दो बच्चे हुए बेटी पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट. यह दोनों रिश्ते में आलिया के सौतेले भाई बहन लगे.
बाद में महेश भट्ट एक्ट्रेस सोनी राजदान के प्यार में पड़ गए. सोनी से उनकी दो बेटियां हुईं- शाहीन और आलिया. आलिया सभी भाई-बहनों में सबसे छोटी हैं.
आलिया भट्ट की तरह उनकी सौतेली बहन पूजा भट्ट भी एक्ट्रेस है. वहीं उनकी बहन शाहिन भट्ट लिखने की शौकीन है, तो उनके सौतेले भाई राहुल एर फिटनेस ट्रेनर हैं.
इसके अलावा यह कम ही लोग जानते होंगे कि एक्टर इमरान हाशमी भी आलिया भट्ट के रिश्तेदार लगते हैं. वह महेश भट्ट के भतीजे हैं, तो रिश्ते में इमरान आलिया के कजिन हुए.
इमरान हाशमी की तरह मोहित सूरी भी महेश भट्ट के भतीजे हैं, जिनकी शादी बॉलीवुड एक्ट्रेस उदिता गोस्वामी से हुई है. इस हिसाब से मोहित और आलिया भाई बहन हुए.
भट्ट परिवार के इन सभी सदस्यों से आलिया जुड़ी हुई हैं. हालांकि, अब जल्द वह एक बड़े खानदान का हिस्सा बनने वाली हैं, जहां उनके मायके से भी ज्यादा रिश्ते होंगे. ऐसे में वह किस तरह सभी रिश्तों को संजोग कर रखती हैं, यह देखने वाली बात होगी.