in Pics: पति के साथ गोवा में चिल कर रहीं रुबीना दिलैक, फोटोज़ में दिखा सेंशुअस लुक
ABP Live | 09 Apr 2022 03:36 PM (IST)
1
शूटिंग के बिज़ी शिड्यूल के बीच पर्सनल जिंदगी के लिए वक्त कैसे निकालना है ये बिग बॉस 14 विनर रुबीना दिलैक को बखूबी आता है.
2
रूबीना जमकर काम भी करती हैं और काम के बीच फुर्सत मिलते ही ट्रैवलिंग करने निकल जाती हैं.
3
एक्ट्रेस अपनी और अपने पति अभिनव शुक्ला की ट्रैवलिंग फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. जैसे फिलहाल एक्ट्रेस परिवार के साथ गोवा पहुंची हुई हैं.
4
रुबीना ने गोवा से अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं जिनमें वो पति और परिवार के साथ चिल करती दिख रही हैं.
5
इन फोटोज़ में रुबीना ने ब्लैक टॉप और ब्राउन स्लिट स्कर्ट पहनी है जिसके साथ एक्ट्रेस ने ब्राउन कलर की ही ओपन शर्ट पहनी है. इस लुक में रुबीना काफी कूल लग रही हैं.