टिकट खरीद ऑडियंस के साथ Brahmastra देखेंगे आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट, कल होगी सिनेमाघरों में धमाकेदार एंट्री
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र शुक्रवार 9 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग भी काफी संख्या में की जा चुकी है.
वहीं आलिया भट्ट के पिता औऱ फिल्ममेकर महेश भट्ट ने इस फिल्म को थिएटर में देखने का प्लान किया है.
महेश भट्ट ने अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने से साफ इंकार कर दिया है.
महेश भट्ट ने इसे लेकर अपने बयान में कहा है कि मैं आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का फर्स्ट डे फर्स्ट शो पब्लिक के साथ उनके बीच देखूंगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश भट्ट का कहना है कि वो ऑडियंस के साथ बैठकर फिल्म देखेंगे. उनका कहना है कि वो इस स्पेशल फिल्म की टिकट खरीदकर शो देखेंगे.
बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में से एक है, जिस पर मेकर्स ने करीब 150 करोड़ रुपए खर्च किए हैं