New Business Idea: केवल 50 हजार रुपये में शुरू करें LED का बिजनेस! होगी बंपर कमाई
LED Making Business: बदलते वक्त के साथ ही बल्ब के इस्तेमाल में भी बहुत बदलाव आए हैं. आजकल लोग पीले बल्ब के बजाए एलईडी बल्ब का इस्तेमाल करने लगे हैं. इससे बिजली की बचत होती हैं और बिल भी कम आता है.
एलईडी बल्ब की बढ़ती खपत के कारण इसे बनाकर बेचने पर भारी मुनाफा कमाया जा सकता है. आजकल एलईडी बल्ब की मार्केट में बहुत भारी डिमांड रहती है. ऐसे में इस बल्ब को आप ट्रेनिंग लेकर घर पर ही बना सकते हैं.
एलईडी बल्ब के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको केवल 50 हजार रुपये का छोटा निवेश करना होगा. आप बल्ब बनाने का हुनर मिनिस्ट्री ऑफ माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज जैसी संस्थान से सिख सकते हैं.
इस ट्रेनिंग के दौरान आपको एलईडी लाइट की बेसिक जानकारी जैसे बेसिक ऑफ पीसीबी, एलईडी ड्राइवर, फिटिंग-टेस्टिंग, मैटेरियल की खरीद, सरकारी सब्सिडी आदि की जानकारी दी जाती है.
एलईडी बल्ब बनाने के लिए आपको सोल्डरिंग मशीन,स्टर, सीलिंग मशीन आदि बहुत सी चीजों को जरूरत पड़ सकती है. आपको बल्ब बनाने के लिए एक छोटे एरिया की भी जरूरत पड़ेगी.
एक एलईडी बल्ब को बनाने में करीब 50 रुपये का खर्च आता है और आप इसे 100 रुपये में बेच सकते हैं. ऐसे में आप हर महीने 1,000 बल्ब बेचकर 50,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. ऐसे में यह बेहद मुनाफेदार बिजनेस साबित हो सकता है.