कैजुअल लुक में दिखा Alaya F का शानदार अंदाज, इन दिनों Aaishvary Thackeray संग खूब जुड़ रहा है नाम
अलाया एफ(Alaya F) ने सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और तब्बू(Tabbu) स्टारर फिल्म जवानी जानेमन से डेब्यू किया था. फिल्म में उनकी काफी तारीफ हुई. वहीं आज एक्ट्रेस मुंबई के जुहू में स्पॉट हुईं जहां उनका कैजुअल लुक काफी शानदार दिखा.
अलाया ने इस दौरान स्लीवलेस टॉप और लोअर कैरी किया तो वहीं उन्होंने पॉनी टेल बना रखी थी. इन दिनों अलाया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है.
वैसे पहली ही फिल्म के बाद अलाया के रिलेशनशिप में होने की खबरें भी आने लगी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में उनका नाम दिवंगत बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे के साथ खूब जुड़ रहा है. (फोटो - सोशल मीडिया)
हाल ही में अलाया की मां और एक्ट्रेस पूजा बेदी ने इन खबरों पर अपनी बात रखी. उनका कहना था कि अलाया की पर्सनल लाइफ को लेकर कयास हमेशा ही लगाए जाते रहेंगे. लेकिन आज हर इंसान को निजी जिंदगी जीने का अधिकार है. (फोटो - सोशल मीडिया)
पूजा बेदी ने न तो इन अफेयर की खबरों को नकारा और न ही स्वीकार किया. वैसे खुद अलाया ने भी इस पर सफाई दी थी. उन्होंने कहा था कि वो और ऐश्वर्य पुराने दोस्त है जो एक्टिंग और डांस क्लास में भी साथ जाते थे. (फोटो - सोशल मीडिया)
दिसंबर 2020 में ऐश्वर्य ने दुबई में अपना जन्मदिन मनाया था. इस पार्टी का हिस्सा अलाया एफ भी बनी थीं. पार्टी की तस्वीर सामने आने के बाद से ही दोनों का नाम जुड़ने लगा. (फोटो - सोशल मीडिया)