मुंबई के बांद्रा में पेट डॉग कैस्पर को लेकर वॉक करने निकलीं मलाइका अरोड़ा, सामने आईं ऐसी तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 01 Jun 2021 02:22 PM (IST)
1
लॉकडाउन में अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा करीब रोज ही घर से बाहर वॉक करने के लिए निकलती हैं.
2
कभी मलाइका खुद जॉगिंग करती नज़र आती हैं तो कभी वो अपने पेट डॉग कैस्पर को वॉक कराने ले जाती हैं.
3
आज मुंबई के बांद्रा से मलाइका ये अरोड़ा की ये तस्वीरें सामने आई हैं.
4
मलाइका इस दौरान शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा में नज़र आईं.
5
अक्सर अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में रहने वाली मलाइका लॉकडाउन में भी एक्सरसाइज और वॉक करती रहती हैं.
6
मलाइका सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस को योगा सिखाती हैं. (Photos- Manav Mangalani)