Akshay Kumar अयोध्या रवाना हुए, जैकलीन और नुसरत भी आईं नज़र, कल रामलला के दर्शन के बाद शुरु होगी Ramsetu की शूटिंग
एबीपी न्यूज़ | 18 Mar 2021 11:08 AM (IST)
1
ये तस्वीर पोस्ट करते हुए अक्षय ने बताया कि ये फिल्म उनके लिए बहुत स्पेशल है.
2
खबरों के मुताबिक रामलला के दर्शन करने के बाद फिल्म रामसेतु की शूटिंग का शुभारंभ करेंगे.
3
अयोध्या पहुंचकर सबसे पहले अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से मुलाकात करेंगे
4
इस खास मौके पर जैकलीन और नुसरत ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आईं.
5
अक्षय कुमार ने कहा है कि ये फिल्म उनके लिए बहुत खास है.
6
फिल्म राम सेतु की शूटिंग के लिए अभिनेता अक्षय कुमार आज मुंबई से अयोध्या रवाना हो चुके हैं. उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा भी रवाना हुई हैं. ये तीनों सितारे आज साथ नज़र आए. देखें तस्वीरें
7
(PHOTOS- MANAV MANGALANI)
8
मुंबई में आज अपनी फिल्म की हिरोइनों के साथ अक्षय ने कुछ यूं पोज दिया.
9
फिल्म की टीम राम की पैड़ी पर भी जाएगी.
10
कल अयोध्या में फिल्म का मुहूर्त शॉट होगा.