Kareena Kapoor Khan ने अपने छोटे बेटे Jeh के साथ मालदीव वेकेशन से शेयर की सेल्फी
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान इन दिनों पति सैफ अली खान और अपने दोनों बच्चों, तैमूर अली खान और जेह के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. करीना कपूर रोजाना मालदीव से अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. अब एक बार फिर करीना ने नन्हें जेह को गोद में लिए हुए एक फोटो साझा की है. बेबो और सैफ ने इस साल फरवरी में अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया.
बता दें कि करीना हाल ही में अपने पति सैफ का 51वां जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव रवाना हुई थीं. इसके बाद से वो अपने वेकेशन की झलकियां शेयर कर रही हैं. अब करीना ने इस बार अपने छोटे बेटे जेह के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है.
ब्लैक कलर के आउटफिट में वो बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं, जिसे उन्होंने शेड्स के साथ पेयर किया है. बेबी जेह को करीना कपूर के कंधे पर सोते हुए देखा जा सकता है. फोटो को शेयर करने के साथ करीना ने कैप्शन में लिखा ‘लाइट्स, कैमरा, नैप्टाइम.’
करीना अपने फैन्स के साथ मालदीव से अपनी सेल्फी और फैमली फोटो को शेयर करती दिखाई दे रही हैं. इससे पहले करीना ने ब्लैक बिकिनी टॉप और पिंक बॉटम पहने हुए फोटो शेयर की थी.
इस बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में अपनी किताब 'प्रेग्नेंसी बाइबिल' लॉन्च की थी. उन्होंने उस किताब में अपनी दोनों प्रेगनेंसी के बारे में सब कुछ शेयर किया. इसके साथ उन्होंने निर्देशक हंसल मेहता की आने वाली फिल्म भी साइन की है. ये फिल्म थ्रिलर फिल्म है.
साथ ही करीना कपूर खान 'लाल सिंह चड्ढा' में भी दिखाई देंगी. इस फिल्म में वो आमिर खान के साथ दिखाई देंगी. करीना कपूर खान आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म '3 इडियट्स' में दिखाई दी थीं.