Aditya Seal-Anushka Rajan Wedding Photos: ढोल पर नाचते हुए दुल्हनिया लेने बारात लेकर निकले दूल्हे राजा आदित्य, देखें शादी की तस्वीरें
ABP Live | 21 Nov 2021 07:28 PM (IST)
1
बॉलीवुड अभिनेता आदित्य सील (Aditya Seal) अपनी एक्ट्रेस अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) आज 21 नवंबर को शादी के बंधन में बधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुके हैं. इस बीच आदित्य के बारात की कुछ तस्वीरें सामने आ रही हैं.
2
ये तस्वीरें आदित्य सील के बारात निकलने से पहले की है. एक्टर अपनी दुल्हनिया को लाने के लिए निकल पड़े है.
3
गोल्डन शेरवानी संग व्हाइट दूल्हे की पगड़ी पहने आदित्य सील एकदम परफेक्ट ग्रूम लग रहे हैं.
4
आदित्य सील ने अपनी बारात में ढोल पर जमकर ड़ांस किया है.
5
इन फोटो में एक्टर अपनी ही शादी में ढोल की बीट पर भांगडा करते दिख रहे हैं,
6
फोटो में शादी की खुशी आदित्य के चेहरे पर साफ झलक रही है. एक्टर की शादी में सेलिब्रिटी मेहमानों के आने का सिलसिला भी शूरू हो चुका है.