Election Results 2021: चुनावी मैदान में उतरे थे ये बड़े सितारे, जानिए कौन जीता और किसे मिली हार
देश के पांच अहम राज्यों में चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने लगातार तीसरी बार बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं, तमिलनाडु में डीएमके ने विरोधी एआईएडीएमके को करारी शिकस्त दी है. इस बार कुछ स्टार्स भी मैदान में थे. आइए जानते हैं उनके चुनाव के नतीजे कैसे रहे?
कमल हासन भी इस बार चुनाव मैदान में थे. उन्होंने अपनी पार्टी 'मक्कल नीडि माईम' के टिकट पर कोयंबटूर साउथ से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और बीजेपी के उम्मीदवार से चुनाव हार गए.
थाउजेंड लाइट्स विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी नेता और अभिनेत्री खुशबू सुंदर को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें डीएमके के एलिलन ने 17,522 वोटों से हराया है.
अभिनेता और मॉडल यश दासगुप्ता पश्चिम बंगाल के चंडिताला विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे. इस सीट से उन्हें टीएमसी उम्मीदवार स्वाति खांडोकर ने करारी शिकस्त दी है.
पश्चिम बंगाल की अभिनेत्री सायंतिका बैनर्जी ने बांकुरा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार निलाद्री सेखर दाना ने पटखनी दे दी है. सायंतिका को कुल 93 हजार 998 वोट मिले थे, वहीं निलाद्री को 95 हजार 466.
तमिलनाडु के पूर्व उपमुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने चिपॉक-तिरुवल्लिकेनी से शानदार जीत हासिल की है. उन्हें कुल 93285 वोट मिले हैं.