Ranveer Singh के इस कलर कॉम्बिनेशन ने उड़ाए फैन्स के होश, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीरें
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह अपनी इंडस्ट्री में अपने शानदार अभिनय के अलावा अतरंगी अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. एक्टर अपने वाइब्रेंट लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. इन अतरंगी लुक को लेकर उन्हें कई बार ट्रोल तक किया जाता है, वहीं कुछ लोग रणवीर को फैशन आइकन मानते हैं.
इस बीच रणवीर सिंह का एक और लुक सामने आया है, जो कि कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस लुक में रणवीर सिंह ब्लैक कलर की टी-शर्ट और ऑरेंज कलर की पैंट पहने दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने सिर पर ब्लैक राउंड टोपी भी पहन रखी है.
इस फोटो में जो जिस सबसे ज्यादा अपनी ओर ध्यान खींच रही है, वो है रणवीर सिंह की पैंट और उनकी गाड़ी का कलर. दोनों ही एक ही कलर के हैं.
रणवीर सिंह और उनकी गाड़ी के कलर कॉंबिनेशन को देखकर फैन्स एक बार फिर से उनके इस अंदाज के कायल हो गए हैं.
फोटो में रणवीर सिंह सिल्वर कलर के जूते और गले में चैन पहने दिख रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने आउटफिट्स से मैच करते हुए ऑरेंज और सिल्वर रंग का मास्क भी पहन रखा है.
रणवीर सिंह का यह लुक एक बार फिर से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. फैन्स रणवीर के कलर कॉम्बिनेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं.