Budget 2022: अगर आपके भी Post Office में जमा हैं पैसे तो जान लें ये जरूरी बात, सरकार ने बजट में किया बड़ा ऐलान
Post office: पोस्ट ऑफिस में पैसा रखने वालों के लिए बड़ी खबर है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस में पैसा जमा करते हैं तो ये जरूरी खबर जान लें. वित्तमंत्री ने आज बजट (Budget 2022) पेश किया है. बजट पेश करते समय कई ऐलान किए गए हैं, जिसका सीधा असर आम जनता के पैसे पर पड़ेगा.
निर्मला सीतारमण ने कहा कि साल 2022 में 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को कोर बैंकिंग सिस्टम में लाया जाएगा, जिसके बाद पोस्ट ऑफिस सर्विस में जबरदस्त बदलाव आएंगे और करोड़ों ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.
इसके साथ ही इन डाकघरों के खाताधारकों को नेट बैंकिंग, कोर बैंकिंग और एटीएम की सुविधा दी जाएगी. पोस्ट ऑफिस के खाता धारक अपने अकाउंट से बैंकों के खाते में भी पैसे भेज सकेंगे.
वित्त मंत्री ने कहा कि 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी खोले जाएंगे. कम से कम लागत में डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग को सरकार का सपोर्ट जारी रहेगा.
सरकार के इस ऐलान के बाद नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच होगी. इसके अलावा डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकेंगे.
2022 में 1.5 लाख डाकघरों में से 100 फीसदी कोर बैंकिंग प्रणाली के अंतर्गत आएंगे, जिससे वित्तीय समावेशन और नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच और पीओ खातों के बीच बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का फायदा वरिष्ठ नागरिकों को सीधे तौर पर होगा. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग भी सीधे मोबाइल बैंकिंग से जुड़ सकेंगे.