Aishwarya Outfit: थीम से लेकर आउटफिट तक, मिस मत करें Aishwarya और Abhishek Bachchan की शानदार शादी की झलक
अभिषेक बच्चन और पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या राय ने पूरी दुनिया के सामने 20 अप्रैल 2007 में एक दूसरे का हाथ थामा था. इस कपल को प्यार से लोग अभि-ऐश कहकर पुकारते हैं. शादी के इतने सालों बाद भी इस कपल के बीच में रोमांस और प्यार बरकरार है. हालांकि देश की सबसे चर्चित शादियों में से एक बच्चन परिवार की इस शादी को किया तो धूमधाम से गया था, लेकिन प्राइवेसी भी बरकरार रखी गई थी. अब सालों बाद बच्चन परिवार खुद ही कुछ कुछ तस्वीरें शेयर करता रहता है. तो चलिए एक फ्लैशबैक में जाते है और देखते है कि ऐश्वर्या राय की खास शादी की एक झलक.
ऐश्वर्या ने अपनी मेहंदी की रस्म में पिंक कलर का लहंगा पहना था. इस तस्वीर में आप देख सकते है हाथों में मेहंदी और बालों में गजरा लगाए एक्ट्रेस कितनी खूबसूरत लग रही थी.
बता दें अभिषेक बच्चन ने भी अपने हाथों में हार्ट शेप की मेहंदी लगवाई थी. सी ग्रीन कुर्ता पहने अभिषेक गले में बहुत सी चेन पहने हुए थे.
क्या आपको पता है ऐश्वर्या राय बच्चन की संगीत सेरेमनी पर पूरा बच्चन परिवार एक कलर थीम ड्रेस कोड को भी फॉलो कर रहा था. तभी श्वेता बच्चन से लेकर जया बच्चन सभी व्हाइट आउटफिट में ही नजर आए थे.
ऐश्वर्या राय के मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कांट्रैक्टर थे, ऐश की मेहंदी से लेकर शादी तक का सारा मेकअप उन्होंने ही किया था.
ऐश ने अपनी शादी में कांजीवरम गोल्डन साड़ी पहनी थी. वहीं अभिषेक क्रीम कलर के सूट में नजर आए थ. सराफा पहने अभिषेक मंडप में बैठे थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐश्वर्या की साड़ी की कीमत करीब 75 लाख रुपये के आस पास बताई गई थी. जिसे नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था.
ऐश ने बड़े जूड़े के साथ लंबी चोटी बनवाई थी जो कि पूरी तरह से व्हाइट फूलों से ढकी थी. बैक डीप नेक के ब्लाउज पर उनका ये हेयरस्टाइल खूब जम रहा था.
बता दें कि शादी के बाद बच्चन परिवार कपल को आशीर्वाद दिलाने तिरुपति मंदिर भी गया था.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी की डिजाइनिंग और बच्चन परिवार के कपड़े अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किए थे. ऐश्वर्या और अभिषेक की वेडिंग थीम भी श्वेता बच्चन की शादी की तरह व्हाइट और पेस्टल बेस्ड थी और उनकी शादी में संगीत, मेहंदी आदि के लुक्स को यही ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था