Disappeared Reality Show Winners: कभी रियलिटी शो जीत खूब कमाया था नाम, अब गुमनाम हो चुके हैं ये चेहरे
ABP Live | 25 Nov 2021 07:03 PM (IST)
1
काजी तौकीर सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल के विनर थे. वह अफगान जलेबी गाने को अपनी आवाज दे चुके हैं. कभी विनर बनने के बाद खूब नाम कमाने वाले काजी तौकीर अब गुमनाम हो चुके हैं.
2
सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के विनर थे अभिजीत सावंत. अभिजीत सावंत लंबे समय से लाइमलाइट से दूर हैं.
3
देबोजीत साहा ने जी टीवी पर आने वाला शो सारेगामापा जीता था. शो जीतकर देबोजीत ने खूब चर्चा बटोरी थी. लेकिन उनका सिंगिंग करियर कुछ खास नहीं रहा.
4
इलेश पारुजनवाला ने कलर्स टीवी का रियलिटी शो राखी का स्वयंवर जीता था. इलेश और राखी ने शो में ही सगाई भी कर ली थी. बाद में राखी ने ये रिश्ता तोड़ लिया था. तब से इलेश भी मीडिया से गायब ही हो गए.
5
आशुतोष कौशिक रोडीज सीजन 5 और बिग बॉस 2 के विनर रह चुके हैं. एक ही साल दो-दो रियलिटी शो जीतने वाले आशुतोष अब गुमनाम हैं.