Madhuri Dixit Rejected Superhit Films: माधुरी दीक्षित ने ठुकरा दी थी ये सुपरहिट फिल्में, दूसरी अभिनेत्रियों की खुल गई थी किस्मत
माधुरी दीक्षित बॉलीवुड की सुपरस्टार एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने अपने करियर में कई यादगार फिल्मों में काम किया है. माधुरी ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में ठुकराई जिन्हें करने वाली एक्ट्रेसेस को काफी फायदा हुआ. आइए डालें ऐसी ही कुछ फिल्मों पर एक नजर:
संजय लीला भंसाली ने हम दिल दे चुके सनम के लिए पहले माधुरी को अप्रोच किया था. माधुरी ने फिल्म करने से मना कर दिया तब ऐश्वर्या राय की इसमें एंट्री हुई. इस फिल्म ने ऐश्वर्या राय को फिल्मफेयर अवार्ड दिलवाया था.
राज कुमार संतोषी की सुपरहिट फिल्म दामिनी भी पहले माधुरी को ऑफर हुई थी. माधुरी के ना कहने पर मिनाक्षी शेषाद्री ने ये फिल्म की और नेशनल अवार्ड भी पाया.
फिल्म बाजीगर में शिल्पा शेट्टी वाला रोल माधुरी को ऑफर हुआ था. माधुरी ने अपने बिजी शेड्यूल का हवाला देते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया था.
शाहरुख खान के साथ डर में जूही चावला वाला रोल भी माधुरी दीक्षित ने ठुकरा दिया था. इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद माधुरी ही थीं.
संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी भी माधुरी ने ठुकरा दी थी. बाद में वो रोल मनीषा कोइराला के खाते में गया. इस फिल्म ने मनीषा के करियर को नई ऊंचाइयां दी थी.