Aamir Khan से लेकर Sanjay Dutt तक, एक नहीं दो से भी ज्यादा बार टूट चुकी हैं इन स्टार्स की शादी
बात आज बॉलीवुड के कुछ ऐसे स्टार्स की जिनकी शादी दो या दो से अधिक बार टूट चुकी है. वैसे तो बॉलीवुड में लिंकअप होना और ब्रेकअप होना एकदम आम बात है. हालांकि, खबर तब बनती है जब किसी स्टार की लाइफ में एक या एक से अधिक बार तलाक जैसी घटना घट जाएं. आइए डालते हैं एक नज़र...
करण सिंह ग्रोवर : एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साल 2008 में एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से शादी की थी. हालांकि यह शादी सिर्फ 10 महीने ही चली. इसके बाद करण ने एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट से शादी की थी लेकिन यह शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली. करण ने इसके बाद तीसरी शादी एक्ट्रेस बिपाशा बसु से की है.
संजय दत्त : एक्टर संजय दत्त की पर्सनल लाइफ में भी काफी उतार चढ़ाव आए थे. संजय की पहली शादी रिचा शर्मा से साल 1987 में हई थी. कहते हैं कि साल 1993 में संजय अपनी वाइफ से तलाक लेना चाहते थे. हालांकि, साल 1996 में एक लंबी बीमारी के चलते रिचा का निधन हो गया था. इसके बाद संजय दत्त की लाइफ में रिया पिल्लई की एंट्री हुई और दोनों ने शादी भी कर ली लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और इनके बीच तलाक हो गया. इसके बाद संजय दत्त ने मान्यत्ता दत्त से शादी कर ली थी.
आमिर खान : अपनी दूसरी वाइफ किरण राव के साथ हुए तलाक के चलते आमिर खान काफी सुर्ख़ियों में आ गए थे. आपको बता दें कि आमिर खान की लाइफ में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा था. किरण से पहले आमिर की लाइफ में रीना दत्ता थीं जिनसे एक्टर ने शादी की थी. आपको बता दें कि रीना से आमिर की शादी 16 साल तो किरण राव के साथ 15 साल ही चली.
नीलिमा अज़ीम: एक्ट्रेस नीलिमा अजीम की शादी भी पहले पंकज कपूर के साथ हुई थी. हालांकि, यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे. इसके बाद नीलिमा ने राजेश खट्टर से शादी की थी लेकिन यह शादी भी नहीं चली जिसके बाद नीलिमा ने तीसरी शादी रजा अली खान से की है.