Aamir Khan की बेटी Ira Khan से लेकर Alia Bhatt की बहन Shaheen Bhatt तक, डिप्रेशन से जूझ चुके हैं स्टारकिड्स
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं जो डिप्रेशन की समस्या से दो चार हो चुके हैं. आइए डालते हैं एक नज़र…
इरा खान : पिछले साल अक्टूबर में इरा ने इन्स्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन के दौरान डिप्रेशन को लेकर अपने अनुभव साझा किए थे. इरा लगभग 4 सालों तक डिप्रेशन की शिकार थीं. इरा की मानें तो इस बीमारी से लड़ने के लिए उन्होंने कुछ बेसिक प्रिंसिपल्स पर काम किया था जैसे अपनी पसंद और नापसंद को जानना और उसके अनुसार काम करना.
शाहीन भट्ट : एक्ट्रेस आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट भी डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहीन को सबसे पहले 12 साल की उम्र में डिप्रेशन का अनुभव हुआ था लेकिन तब उन्होंने इस बात पर ध्यान नहीं दिया था. हालांकि, जब शाहीन 18 साल की हुईं तब इस बात की पुष्टि हुई कि वो डिप्रेशन से जूझ रही हैं.
टाइगर श्रॉफ : मीडिया रिपोर्ट की मानें तो एक्टर टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘फ़्लाइंग जट्ट’ बॉक्स ऑफिस पर बेहद बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी जिसके चलते एक्टर डिप्रेशन में चले गए थे. असल में खुद टाइगर को इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह फिल्म इतनी बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होगी और जब ये सब हुआ तो टाइगर डिप्रेशन का शिकार हो गए.
वरुण धवन : एक्टर वरुण धवन की मानें तो फिल्म ‘बदलापुर’ की शूटिंग के दौरान वो करैक्टर में इतना डूब गए थे कि लगभग डिप्रेशन की कगार तक चले गए थे. वरुण की मानें तो उन्हें इस समस्या से निकलने के लिए डॉक्टर की भी मदद लेना पड़ी थी.