5 बार Mouni Roy ने Black Outfits पहन कर धड़काया फैंस का दिल
मौनी ने एक स्लीवलेस टी-शर्ट को एक स्लिट मिनी स्कर्ट के साथ स्टाइल किया था. लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए उन्होंने अपनी कमर पर एक लंबा कार्डिगन लपेटा था. इस कैजुअल लुक में एक्ट्रेस ने हमारा दिल जीता.
समुद्र तट पर जाने के लिए मौनी ने एक बार फिर इस लेस स्ट्रैपी बॉडीसूट का विकल्प चुना था. मौनी रॉय का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया था.
'गोल्ड' एक्ट्रेस ने खूबसूरत ब्लैक जॉर्जेट साड़ी पहनी थी, जिसमें साटन फ्रिल्स और कढ़ाई का काम था. इस साड़ी को मौनी रॉय ने एक मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना था. उन्होंने कमर पर एक पतली बेल्ट के साथ लुक को पूरा किया.
जब भी आप आराम के मूड में हों तो मौनी रॉय की तरह एक मिनी ऑफ-शोल्डर ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं. एक्ट्रेस की ड्रेस में ओवरसाइज़्ड पफ्ड स्लीव्स थी जो उनके लुक को और शानदार बना रही थीं.
मौनी रॉय ने एक जैकेट और पैंट सेट का विकल्प चुना, जिसमें कफ और नीचे की हेमलाइन पर फर डीकेलिंग थी. लुक को पूरा करने के लिए मौनी ने इसे स्ट्रैपी हील्स के साथ पहना था.