Squid Game देखी है तो इन 5 Korean Series को देखना भी न भूलें
नेटफ्लिक्स में छाई साउथ कोरियन सीरिज स्क्विड गेम (Squid Game) का क्रेज पूरी दुनिया में घूम रहा है. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद सबसे ज्यादा बार देखी गई इस सीरिज में कैपेटलिस्म, गरीबी, भेदभाव जैसे आम परेशानियों को बखूबी दिखाया गया है. लेकिन इस सीरीज में 'Hallyu' की झलक नहीं दिखी. Hallyu का मतलब कोरियन वेभ से होता है. मतलब कोरियन कल्चर को बढ़ावा देना. जो कि पिछले करीब 3 दशक से K-drama, K-pop, K-beauty के जरिए प्रमोट हो भी रहा है. तो चलिए बिना देरी किए जानते है स्क्विड गेम से हटके पर जबरदस्त कोरियन सीरिज के बारे में
Flower Of Evil: 2020 में आई फ्लॉवर ऑफ इविल नेटफ्लिक्स में मौजूद है. जिसमें ली जून-जी, मून चाए-वोन, जंग ही जिन और सेओ ह्यून-वू एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. सीरिज की कहानी एक ऐसे खूनी की है जिसकी पत्नि खुद एक ऑफिसर होती है. और फिर खुलता है अतीत का राज
My Mister: 2008 में नेटफ्लिक्स में एक और कोरियन सीरिज आई थी. जिसका नाम माय मिस्टर है. सीरिज में ली सन-क्यून और ली जी-यून ने एक्टिंग की हैं. डायरेक्शन किम वोन-सोक ने किया है. माई मिस्टर में, 2 कहानी चलती है, एक कंपनी में कार्यरत एक अधेड़ उम्र का इंजीनियर जहां एक कॉलेज जूनियर उसका बॉस होता है, वह अपनी मां और दो बेरोजगार भाइयों के साथ रहता है. डोंग-हून अपने परिवार की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश करता है, वही दूसरी तरफ ली जी-एन एक युवा महिला है जो भारी कर्ज में है और अपनी बुजुर्ग दादी की देखभाल करने और उसी कंपनी में एक अस्थायी के रूप में काम करने की कोशिश करते समय उस अधेड़ आदमी से मिलती है. बाद में दोनों दोस्त बन जाते हैं. और एक दूसरे की मदद करते हैं.
Mr. Queen: इसमें एक शेफ की कहानी होती है जो खुद को 1850 की Joseon एरा की रानी के शरीर में पाता हैं. Train to Busan, The Last Empress and The Heirs जैसे कहानियों में काम कर चुके Choi Jin-Hyuk ने भी मिस्टर क्वीन में अच्छा काम किया है. ये ज्यादा लोगों ने नहीं देखी होगी लेकिन आपको इसे एक बार जरुर आजमाना चाहिए.
The Healer: 2014 में आई इस सीरीज की कहानी बेहद अलग है. कहानी 1980 के दशक की है, जब दक्षिण कोरिया में लोकतंत्र की जड़े फैल रही थी. कहानी उस 5 स्टूडेंट ग्रुप से जुड़ी है जो इललीगल प्रो डेमोक्रेसी रेडियो स्टेशन चलाते थे. और कुछ घोटालों की जिन्हें जानकारी हो. लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि उसमें से एक स्टूडेंट की मौत हो गई, दूसरा जेल चला गया तीसरा व्हिलचेयर तक पहुंच गया. बाद में इसी केस पर पर्दा उठाया जाता है. ये सीरिज यूनिक स्टोरीलाइन, जबरदस्त एक्शन सीन्स, कैरेक्टर के मजबूती को दिखाया गया है.
The Crowned Clown : 2019 में आई द क्राउंड क्लाउन 17 वीं शताब्दी की शुरुआती दौर (Joseon एरा) की कहानी है.क्राउन क्लाउन एक राजा की कहानी बताता है, जो अपनी हत्या के डर से, हा सन (येओ जिन-गू) नाम के एक जोकर को सिंहासन पर अपनी जगह लेने का आदेश देता है. कहानी मार्क ट्वेन के उपन्यास द प्रिंस एंड द पॉपर से इंस्पायर्ड है. खास बात ये है कि येओ जिन-गू ने अहंकारी राज और दयालु जोकर दोनों की भूमिका को जबरदस्त निभाया है