MLA Hekhani Jakhalu: नगालैंड की हेकानी जखालु ने रचा इतिहास, राज्य की पहली महिला विधायक बनीं, जानें सबकुछ
नगालैंड में 60 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से इस बार 59 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले गए. हालांकि, इतनी सीटों के बावजूद यहां अब तक कोई महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं जीती थी. इस बार 4 महिला उम्मीदवार खड़ी हुई हैं.
नगालैंड की दीमापुर-3 विधानसभा सीट उन चार विधानसभा सीटों में से एक है जहां एक महिला चुनाव लड़ रही है.
चुनाव आयोग की वेबसाइट से मिले आंकड़ों के मुताबिक हेकानी जाखलू ने एजेटो झिमोमी को हराकर नगालैंड में इतिहास रच दिया है.
हेकानी जखालू को 2018 में नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. वह तोलुवी गांव में की रहने वाली हैं. उनका घर इसी इलाके में है.
यहां डीपीपी उम्मीदवार हेकानी जाखलू को सत्तारूढ़ गठबंधन का समर्थन मिला हुआ है.
इनका मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) पार्टी और वर्तमान विधायक एजेटो झिमोमी से था. आंकड़ों के मुताबिक 47 साल की हेकानी को 14,395 वोट मिले वहीं एजेटो झिमोमी को 12859 वोट मिले. हेकानी 7 महीने पहले ही राजनीति में आई हैं.