TMC की बड़ी जीत के बाद अभिषेक बनर्जी का बीजेपी पर निशाना, 'लोकसभा चुनाव का रास्ता साफ'
टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार (11 जुलाई) को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में उनकी पार्टी को वोट देने के लिए ग्रामीण पश्चिम बंगाल के लोगों को धन्यवाद दिया.
बीजेपी और विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा, नो वोट टू ममता' का अभियान अब 'वोट फॉर ममता' में बदल गया है. इसके लिए मैं लोगों का आभारी हूं. हमें निश्चित रूप से प्रचंड जनादेश मिलेगा, जो लोकसभा चुनाव का मार्ग प्रशस्त करेगा.
शाम 7.30 बजे तक चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी ने 118 पंचायत समिति सीटें जीतीं, जबकि 782 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 79 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई (एम) ने एक सीट जीती है. कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. और 27 अन्य सीटों पर आगे चल रही है.
9,728 पंचायत समिति सीटों के लिए चुनाव हुए. टीएमसी ने अब तक घोषित सभी 18 जिला परिषद नतीजों में भी जीत हासिल की है और 64 अन्य पर आगे चल रही है, जबकि सीपीआई (एम) ने दो सीटें जीती हैं. कुल मिलाकर, 928 जिला परिषद सीटें हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के 7.30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, ग्राम पंचायत स्तर पर, टीएमसी ने अब तक 18,606 सीटें जीती हैं और 8,160 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है. विपक्षी बीजेपी को 4,482 सीटें मिलीं और वह 2,419 सीटों पर आगे चल रही है.
वहीं, सीपीआई (एम) ने 1,424 सीटें जीतीं और 922 सीटों पर आगे चल रही थी और उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 1,073 सीटें जीतीं और 693 सीटों पर आगे चल रही थी.
8 जुलाई को राज्य में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. मतदान के दिन राज्य भर में कई हिंसक घटनाएं सामने आई थीं. इसमें कई लोगों की मौत, कई लोगों के घायल और मतदान केंद्रों में तोड़फोड़ की खबरें सामने आई थी.
इसके बाद चुनाव आयोग ने एक बार फिर 10 जुलाई को 696 बूथों पर पुनर्मतदान का ऐलान किया था. राज्य में बीते दिन दोबारा मतदान कराए गए. हालांकि, इस बार भी हिंसक घटनाएं सामने आईं थीं.
पुनर्मतदान के दिन सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों की तैनाती की गई थी. सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी गई और अब राज्य में मतगणना की प्रक्रिया जारी है.