Akshay Kumar से लेकर Priyanka Chopra तक, एक्टिंग के लिए इन सुपरस्टार्स ने छोड़ दी पढ़ाई
अक्षय कुमार – इस लिस्ट का पहला नाम जल्दी ही OMG 2 में नजर आने वाली एक्टर अक्षय कुमार का है. सुपरस्टार बनने से पहले अक्षय कुमार ने अपनी लाइफ में काफी संघर्ष झेले हैं. एक्टर ने अपनी स्कूली पढ़ाई के बाद मुंबई के गुरु नानक कॉलेज में एडमिशन लिया लेकिन वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए. इसके बाद एक्टर ने बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए मार्शल आर्ट सिखा था और एक्शन मूवी से डेब्यू किया.
आमिर खान – बॉलीवुड को हमेशा स्ट्रॉन्ग मैसेज देने वाली फिल्में बनाने वाले मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने 12 वीं के बाद एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी थी.
सलमान खान – बॉलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जिन्होंने स्कूल के बाद कॉलेज में एडमिशन तो लिया लेकिन उनको एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी थी. इसलिए सलमान खान ने सेकेंड ईयर में कॉलेज छोड़ दिया.
प्रियंका चोपड़ा – आपको जानकर हैरानी होगी कि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा एक्टर नहीं बल्कि क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. दरअसल जब एक्ट्रेस बरेली के आर्मी स्कूल में पढ़ाई कर रही थीं तो उनको मॉडलिंग का ऑफर मिला और उन्होंने इंडस्ट्री में करियर बनाने के लिए पढ़ाई बीच में छोड़ दी. फिर साल 2000 में वो मिस वर्ल्ड बनीं. आज एक्ट्रेस ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी नाम कमा चुकी हैं.
करिश्मा कपूर – करिश्मा कपूर बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने अपनी पढ़ाई भी बीच में ही छोड़ दी थी. बता दें कि करिश्मा कपूर खानदान में पहली ऐसी लड़की हैं जो एक्ट्रेस बनीं.
काजोल – बॉलीवुड एक्ट्रेस और अजय देवगन की वाइफ काजोल ने महज 17 साल की उम्र में अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. बता दें कि इसके लिए उन्होंने पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी.