UP Opposition Leader: शिवपाल नहीं ये नेता भी बन सकते हैं उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष, गैर यादव को मौका मिलने के ज्यादा चांस
पार्टी अब ऐसे नेता की खोज में जुट चुकी है, जो अखिलेश यादव की जगह ले सकें. जिस किसी भी नेता को सपा नेता प्रतिपक्ष बनाएगी उस पर पार्टी के एजेंडे को आगे बढ़ाना और योगी सरकार को घेरने की बड़ी जिम्मेदारी होगी.
ऐसे में यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के लिए सपा की ओर से पहला बड़ा नाम शिवपाल यादव का हो सकता है. क्योंकि वो पहले भी 2009 से 2012 तक इस पद पर रह चुके हैं.
अगर शिवपाल यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जाता है तो बीजेपी परिवारवाद के नाम पर सपा को घेर सकती है. इस वजह से सपा PDA के फॉर्मूले के तहत ही नेता प्रतिपक्ष का चयन कर सकती है.
सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज का नाम भी नेता प्रतिपक्ष की रेस में है. पांच बार के विधायक इंद्रजीत वर्तमान में विधानसभा में विपक्ष के उपनेता सदन हैं. वह मयावती की सरकार में मंत्री भई रह चुके हैं. उनेक पास संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है. इंद्रजीत सरोज पासी जाति से आते हैं, जो सपा के पीडीए फॉर्मूले में फिट बैठते हैं.
रामअचल राजभर जो छह बार के विधायक हैं यूपी नेता प्रतिपक्ष के रेस में उनका नाम भी आगे है. चूंकि रामअचल राजभर पिछड़ा जाति से आते हैं और सभी जातियों पर उनकी अच्छी पकड़ भी मानी जाती है ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के पद पर उनका नाम भी आगे हैं. वह भी मायावती सरकार में मंत्री रह चुके हैं.