Digital Gold: डिजिटल गोल्ड में निवेश करना है फायदेमंद, जानें इसके 5 बड़े फायदे
Digital Gold: भारत में लोग पुराने वक्त से सोने में निवेश करना पसंद करते हैं लेकिन, समय के साथ इसमें निवेश के तरीके में बदलाव आया है. आजकल डिजिटल गोल्ड सोने में निवेश का एक बेहद पॉपुलर तरीका बना चुका है.
अगर आप डिजिटल गोल्ड में निवेश करने के बारे सोच रहे हैं तो हम आपको इसमें निवेश के पांच बड़े फायदों के बारे में बता रहे हैं.
डिजिटल गोल्ड में आप अलग-अलग प्लेटफॉर्म के जरिए निवेश कर सकते हैं. इस तरह के गोल्ड को आप 24/7 जब चाहें, खरीद, बेच या रख सकते हैं.
छोटे निवेशकों के लिए यह सोने में निवेश करने का एक बेहद अच्छा विकल्प है क्योंकि डिजिटल गोल्ड में आप छोटी राशि भी निवेश कर सकते हैं.
डिजिटल गोल्ड खरीदने से आपको सोने की चोरी होने का डर भी नहीं रहता है. ऐसे में इसकी सुरक्षा को लेकर आपको किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी पड़ती है.
फिजिकल गोल्ड की तुलना में डिजिटल गोल्ड निवेशकों को ज्यादा तरलता प्रदान करता है. आपको डिजिटल गोल्ड बेचने पर 100 फीसदी गोल्ड का मौजूदा मूल्य प्राप्त हो सकता है.
डिजिटल गोल्ड बेचने पर आपको मौजूदा गोल्ड की कीमतों के हिसाब से रिटर्न मिलता है. ऐस में सोने की बढ़ती कीमतों का फायदा आपको सीधे तौर पर होगा.