प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत होगी कम, अब महज इतने रुपये में मिलेगा
ट्रेन के अंदर ही नहीं आपको प्लेटफार्म पर चलने के लिए भी टिकट की जरूरत होती है. भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार कोई भी अगर प्लेटफार्म पर जाता है तो उसके पास प्लेटफार्म टिकट का होना जरूरी होता है.
प्लेटफॉर्म टिकट के जरिए ही भारतीय रेलवे की करोड़ों की कमाई होती है. कोई भी 10 रुपये देकर प्लेटफार्म टिकट खरीद सकता है.
लेकिन अब इसकी कीमत कम हो सकती है. 22 जून को जीएसटी काउंसिल की हुई बैठक में वित्त मंत्री ने रेल यात्रियों को बड़ी राहत दी है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम, क्लॉक रूम जैसी फैसेलिटीज और बैटरी से चलने वाली कार जैसी सर्विसेज से जीएसटी हटा दी है.
यानी अब इन चीजों पर जीएसटी नहीं लिया जाएगा. वहीं बात की जाए तो रेलवे प्लेटफार्म टिकट पर 5 फीसदी जीएसटी लगता है.
प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये होती है. 10 रुपये का 5 फीसदी होता है 50 पैसा. यानी अगर प्लेटफॉर्म टिकट से जीएसटी शुल्क हटेगा तो फिर यह 9 रुपये 50 पैसे में मिलेगी.