UP By Elections: बड़ा सवाल! क्या उपचुनाव में यूपी के दो लड़के फिर आ रहे साथ? कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है कांग्रेस?
यूपी में लोकसभा चुनाव के बाद 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस अपना दम दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. कहा जा रहा है कि विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस सपा के साथ मिलकर लड़ने वाली है, लेकिन कितनी सीटों पर कांग्रेस आगामी चुनाव लड़ने वाली है यह अब हम आपको बता देते हैं.
पार्टी सूत्रों से पता चला है कि कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए रणनीति तैयार कर ली है. चार सीटों पर कांग्रेस अपने दावेदारी पेश कर सकती है. कहा जा रहा है कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव के बाद ही इन सीटों पर काम करना शुरू कर दिया था.
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ने जिन सीटों पर जीत दर्ज की है, चुनाव के बाद राहुल गांधी वहां पर धन्यवाद कार्यक्रम भी कर रहे हैं. इन्हीं के साथ-साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय भी संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं.
कांग्रेस उन चार सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है जिन सीटों पर भाजपा कम प्रभाव था. 2019 में कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में महज एक सीट मिली थी, लेकिन इस बार कांग्रेस को 6 सिम मिली है. इसी के साथ-साथ कांग्रेस के वोट प्रतिशत में भी इजाफा देखने को मिला. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एक बार फिर यूपी के दो लड़के साथ आते हैं तो इस बार इनका प्रदर्शन कैसा होगा.